मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पैट्रोल में 4 रूपये और डीजल में 5 रूपये प्रति लीटर की कमी कर प्रदेशवासियों को दी बङी राहत।
वीरधरा न्यूज़।नागौर@ प्रदीप डागा।
नागौर।केन्द्र की मोदी सरकार के शासनकाल में लगातार मेंहंगाई से जूझ रहे प्रदेशवासियों को प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पैट्रोल में 4 रूपये और डीजल में 5 रूपये प्रति लीटर की कमी कर बङी राहत प्रदान की है।
राज्य सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय का कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हार्दिक आभार व अभिनंदन किया। कांग्रेस पार्टी के पुर्व मंत्री हबीबुर्रहमान जिला उपाध्यक्ष राधेशयाम सांगवा, जिला महासचिव मोतीलाल चंदेल, ब्लाॅक अध्यक्ष दिलफराज खान, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सैन, सचिव अब्दुल हमीद गौरी, महावीर कोठारी, फरीद खां, यूथ कांग्रेस के हङमान बांगङा, भंवरलाल खुङखुङिया, सरफुद्दीन सोलंकी, रतनलाल बारासा, भगवानाराम तांडी, किशनाराम मेघवाल उस्मान खां, सुरेन्द्र सुराणा, मुरली टेलर सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया।