Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-सीआईडी सीबी व डीएसटी की बेगु में कार्यवाही, 2 क्विंटल 14 किलो डोडा चूरा, 1 ट्रेक्टर व एस्कोर्ट कर रही बाइक बरामद, 1 अभियुक्त गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।रवि प्रकाश, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध), राजस्थान, जयपुर ने बताया कि सीआईडी (क्राईम ब्रांच) की टीम ने डीएसटी चित्तौड्गढ़ के सहयोग से बड़ी कार्यवाही करते हुए मध्यप्रदेश-राजस्थान की सीमा पर ईलाका थाना बेगूं, जिला चित्तौडगढ से 2 क्विंटल 14 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा, ट्रैक्टर व एक मोटरसाइकिल को बरामद कर ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है।
एस्कोॉर्टिग करने वाला मोटरसाइकिल चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया, जिसे नामजद कर लिया गया है। इस संबंध में थाना बेगूं, जिला चित्तौडगढ़ पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है।
विजय कुमार सिंह, महानिरीक्षक पुलिस (अपराध), राजस्थान, जयपुर ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध पुष्पेन्द्र सिंह राहौड, उप अधीक्षक पुलिस सीआईडी क्राइम ब्रांच के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय की टीम द्वारा सूर्यवीर सिंह राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। सीआईडी (क्राईम ब्रांच), पुलिस मुख्यालय की टीम द्वारा राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर सूर्यवीर सिंह राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में डीएसटी चित्तोडगढ़ टीम के सहयोग से गत रात्रि को करीब 2 बजे मेंढकेश्वर महादेव मंदिर के पास, ईलाका थाना बेगुं, जिला चित्तौड़गढ़ एक ट्रैक्टर के हल (टीलर) पर बांधकर अन्य वाहन में भरवाने हेतु ले जाया जा रहा 2 क्विवंटल 14 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा, ट्रैक्टर व एक मोटरसाइकिल को बरामद कर ट्रैक्टर चालक मोतीलाल पुत्र जयराम उम्र 32 साल निवासी स्वरूपजी की खेड़ी, तहसील बेंगु, जिला चित्तौडगढ को गिरफ्तार किया है। एस्कोर्टिग करने वाला मोटरसाइकिल चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल छोडकर फरार हो गया, जिसे नामजद कर लिया गया है। चित्तौडगढ़ पुलिस द्वारा अभियुक्तों से अवैध मादक पदार्थ तस्करी के सम्पर्को एवं पूर्व अपराध के संबंध में पूछताछ जारी है।
सीआईडी सीबी टीम में शिवदास पुलिस निरीक्षक, कानिस्टेबल रामअवतार, विनोद कुमार, रविन्द्र सिंह, महेन्द्र कुमार, गंगाराम (आसूचना), अभिमन्यु कुमार सिंह (तकनीकी) एव डीएसटी चित्तौड़गढ़ टीम में हैड कानिस्टेबल दुर्गा सिंह, कानिस्टेबल दुर्गाराम, मुनेन्द्र सिंह, लक्षमण लाल, चालक विष्णु गोस्वामी शामिल रहे।

Don`t copy text!