चित्तोडगढ़-महिला एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और सदस्य रहे दौरे पर, गणेशपुरा आंगनवाड़ी केंद्र का किया विज़िट।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। नासिक से महिला एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के साथ जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग एवं हिन्दुस्तान जिंक द्वारा संचालित नंदघर गणेशपुरा ( आंगनवाड़ी केन्द्र ) का विजिट किया गया।
समूह के सदस्यों के निरीक्षण दौरान राजकुमारी खोरवाल उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग ने विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे समस्त कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये वर्तमान में लाभार्थियों को दिये जा रहे पोषाहार के बारे में बताया। पोषण अभियान अन्तर्गत आयोजित की जा रही सामुदायिक गतिविधियों की जानकारी दी। गजेन्द्र शेखावत समन्वयक खुशी परियोजना ने बताया कि जिले में CMAM कार्यक्रम के माध्यम से कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चो को RUTF वितरण एवं समुदाय आधारित कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चो के पोषण स्तर में सुधार लाने का कार्य किया जा रहा है । सदस्यों ने केन्द्र पर पोषण वाटिका का भी निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केन्द्र अवलोकन पश्चात सदस्यों ने हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड एवं मंजरी फाउण्डेशन द्वारा संचालित सखी हाट का विजिट किया हिन्दुस्तान जिंक से विशाल अग्रवाल ने बताया कि सखी हाट एसएचजी सदस्यों द्वारा संचालित किया जा रहा है जो कि महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण है । इसमें महिलायें मसाले , अचार , कपड़े से बने उत्पाद की बिक्री का कार्य कर रही है । सखी हाट में 200 से अधिक महिलाये जुड़ी हुयी है । निरीक्षण के दौरान महिला पर्यवेक्षक रेखा वर्मा, ब्लॉक परियोजना समन्वयक माया सालवी, गोपाल शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिन एवं सहायिका उपस्थित थे ।