चित्तोडगढ़-स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान के तहत पर्यावरण मित्र दिव्या ने ठिकरिया विद्यालय में बच्चों को दिया स्वच्छता का संदेश।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
——————————–
पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही नेशनल यूथ अवार्डी पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन ने आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठिकरिया में बच्चों को स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।
दिव्या ने लगभग 150 छात्र-छात्राओं को पॉलीथिन की थैलियों के नुकसान बताते हुए कहा कि यह थेलियाँ न केवल हमे अथवा हमारे पशु पक्षियों को बल्कि समस्त समस्त पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही है अतः इनकी जगह कपड़े व कागज के बैग को उपयोग में लेना चाहिए, दिव्या ने कहा कि आप भी छुट्टियों में कपड़े के थैले व वेस्ट पेपर की थेलियाँ बनाकर वितरित करें। दिव्या ने कहा कि 1जुलाई 2022 से सिंगल यूज पॉलीथिन व डिस्पोजल पर बेन लग रहा है अतः तैयारी पहले से ही करनी चाहिए।
दिव्या ने बच्चों से घर व आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने,कचरे को निर्धारित स्थान पर रखने, पौधारोपण व उनकी सुरक्षा, जल व विद्युत बचाने का भी आह्वान किया।
दिव्या ने बच्चो को पोलिथिन का उपयोग नही करने का संदेश देने वाले स्टिकर का वितरण कर उसे घर मे लगाने को कहा।
अरनिया पंथ के प्राचार्य विद्याधर दशोरा, ठिकरिया के प्रधानाद्यापक दिलीप लखारा ने दिव्या के कार्य व अभियान की सराहना करते हुए उसे भरपूर आशीर्वाद दिया और सभी बच्चों से भी अच्छा व प्रेरक कार्य करने का आह्वान किया।