Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-आरएएफ बटालियन व पुलिस ने चन्देरिया कस्बे में परिचय अभ्यास तथा फ्लैग मार्च किया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।केन्द्रीय गृहमंत्रालय के आदेशानुसार रेपिड एक्शन फोर्स (R.A.F) की ए/83 बटालियन की एक प्लाटून हीरा लाल जाट (सहा०कमा०). के नेतृत्व में अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों को दिनांक 25/10/2021 से 31/10/2021 तक जिला चितौडगढ (राज०) के सभी पुलिस थानों में जाकर परिचय अभ्यारा कराया जा रहा है ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर तुरन्त कार्यवाही की जा सके। इस दौरान दिनांक 25/10/2021 को थाना प्रभारी
पुलिस थाना चंदेरिया अनिल जोशी मय जाब्ता के साथ मिलकर थाना क्षेत्र में कस्बा चंदेरिया, प्रताप कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, शीतला माता चौक, मस्जिद के पास, सब्जी मंडी चंदेरियामल में परिचय अभ्यास तथा फ्लैग मार्च किया ।
रैपिड एक्शन फोर्स के इस परिचय अभ्यास के आयोजन की जानकारी देते हुए हीरा लाल जाट (सहा०कमा०) ने बताया कि परिचय अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या साक्षर / निरक्षर सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील जगहों तथा विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा तथा बलवाइयों की सूची तैयार की जायेगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई प्राकृतिक आपदा या साम्प्रदायिक तनाव एव दंगा कि स्थिति निर्मित होने पर अधिक कारगर ढंग से उस पर नियंत्रण किया जा सके आदि सभी का अध्ययन किया जाएगा। दल के सदस्यों द्वारा राजनितिक दलों, समाजसेवी संगठनों की भी जानकारी प्राप्त की जाएगी। ए/ 83 बटा० द्रुतकार्य बल द्वारा भी क्षेत्रों का चित्र भी बनाया जाएगा। इस मानचित्र का उद्देश्य अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर इस पर नियंत्रण के लिए नियुक्त स्थल पर तत्काल पहुचने में सुविधा हो। रेपिड एक्शन फोर्स ग्रामीण क्षेत्रों का भी अध्ययन करेगी। द्रुतकार्य बल द्वारा किया जाने वाला यह एक अभ्यास है जो नियमित अन्तराल के बाद किया जाता है। इस अभ्यास के दौरान विभिन्न कस्बो / शहरी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी किया जाता है। इस अभ्यास के दौरान हम विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वहाँ की प्राकृतिक आपदा, सामाजिक परिवेश, समाज में अशान्ति उत्पन्न करने वाले विभिन्न कारणों का गहन अध्ययन कर डेटा कलेक्ट करते हैं जिससे विषम परिस्थितियों में द्रुत कार्य बल शान्ति व्यवस्था बनाने में त्वरित मदद कर सके।
इस दौरान द्रुत कार्य बल विभिन्न क्षेत्रों में जाकर विभिन्न समाज उपयोगी कार्य जैसे स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, योगअभ्यास जागरूकता, खेलकूद आदि का अभियान करती है।
इस दौरान बटालियन व पुलिस का जगह जगह लोगो ने पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया।

Don`t copy text!