वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
बस्सी एस.एच.ओ. गणपत सिंह उ.नि. द्वारा टीम का गठन कर उच्चाधिकारियों के निर्देश की पालना मे अवैध डोडा चुरा व अफीम की तस्करी की रोकथाम हेतु सरहद घोसुंडी पहुंच हाईवे पर नाका बंदी शुरू की दौराने नाकाबंदी के दिनांक 22.10.2021 की मध्य रात्री को एक पिकअप महिन्द्रा बोलेरो बस्सी की तरफ आती दिखाई दी। पुलिस जाप्ता को बावर्दी देख पिकअप के चालक ने पिकअप को करीब 30 मीटर पहले रोक कर पिकअप चालक व अन्य दो साथी पिकअप छोडकर आस पास के खेतो की तरफ भागे जिसका जाप्ता ने पिछा किया परन्तु रात्री मे काफी अन्धेरा होने के कारण पिकअप चालक व उसके दो साथी भागने मे सफल रहे । पिकअप मे सदिध वस्तु होने की शंका होने पर पिकअप मे रखे माल की तलाशी ली तो उपर केरेट रखे होकर केरेट के नीचे काले रंग के कुल 22 कटटे भरे हुए थे। सभी कट्टटो को खोल कर देखा तो उसमे डोडा चुरा भरा हुआ था। जिसका तोल किया तो कुल वजन 04 विचंटल 30 किलो 500 ग्राम हआ। पिकअप व डोडा चुरा को जब्त कर अज्ञात 3 व्यक्तियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान रतन सिंह. पु.नि. थानाधिकारी थाना गंगरार जिला चितौडगढ द्वारा किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही मे विक्रम सिह हेडकानि व कानि महेश कुमार की विशेष भूमिका रही है।
Invalid slider ID or alias.