Invalid slider ID or alias.

आकोला-बडगांव बांध से पानी छोडऩे को लेकर संशोधित (परिवर्तन) अब 30 को होगी बैठक।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। बडगांव बांध से रबी की फसल के लिए पिलाई संबंधित बैठक बडगांव बांध से पानी छोडऩे को लेकर पूर्व मे 26 अक्टूबर को बैठक आयोजित होनी थी, लेकिन अब संशोधित (परिवर्तन) कर अब 30 को होगी बैठक। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार, जिला कलेक्टर की उपस्थिति में 30 अक्टूबर को बैठक आयोजित होगी। कार्यलय अधिशाषी अभियंता जल संसाधन खण्ड चित्तौड़गढ़ कार्यालय आदेशानुसार बडगांव बांध की बैठक 30 अक्टूबर को होगी। सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रहलाद जाट ने बताया कि बडगांव बांध की नहरों में पानी छोडऩे के लिए बैठक आयोजित होगी, जहां सिंचाई निरिक्षण गृह बडगांव में 30 अक्टूबर को 12 बजे बैठक आयोजित कि जाएगी। नहरों में पानी छोड़ने के लिए क्षेत्र के बडगांव बांध पर क्षेत्र के जल वितरण कमेटी, जिला कलेक्टर, आईएएन, कनिष्ठ अभियंता व जनप्रतिनिधियों एवं किसानों की उपस्थिति मे बैठक आयोजित की जाएगी।
इसी के साथ बस्सी बांध की 31 अक्टूबर को 11 बजे बांध स्थल बस्सी, औराई बांध की 31 अक्टूबर को 2 बजे गोपालपुरा सिंचाई गेंगहट, बडगांव बांध की 31 अक्टूबर को 12 बजे सिंचाई निरीक्षण गृह बडगांव मे बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक का मुख्य उदेश्य आम सहमति से जल वितरण किस प्रकार किया जाना है, इस संबंध में बैठक आयोजित होगी। बैठक मे सब की सहमति से निर्णय लिया जाएगा। आम सहमति से लिये गये निर्णय में रबी की पिलाई, रेलणी तथा किस समय नहरे खोली जाएगी आदि विषयों पर सहमति व चर्चा पर बैठक आयोजित होगी।

Don`t copy text!