वीरधरा न्यूज़।नावासिटी/नागौर@श्री मनोज गंगवाल।नावां सिटी। सरकार शहरवासियों को शहर में ग्रामवासियों को उनके गाव में ही कार्य कर लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रशासन शहरों एवं गांव के संग अभियान के माध्यम से काम कर रही है। गुरूवार को नावां के निकटवर्ती ग्राम खाखडक़ी में प्रशासन गावों की और अभियान का आयोजन किया गया जिसमें एक मंच पर जिला प्रमुख भागीरथ राम चौधरी एवं उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी पहुचकर कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान जिला प्रमुख ने कहा कि प्रशासन गावो की और अभियान का मूल उदेश्य यही है कि गावों के सभी कार्य जो कि 22 विभागो से सबांधित है वो शिविर स्थान पर ही पुरा हो। इस अभियान से अनेक किसान और ग्रामीण लाभान्वित होगे। कार्यक्रम मे उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने बतायाकि राजस्थान सरकार हर व्यक्ति को लाभ पहुचाना चाहती है। इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से कई वर्षो से पडे मकानों के पटटे नही बने थे। उनके इन शिविरो मे पटटे बन सकेगे। इसके अलावा भाई के राजी होने पर मौके पर ही बटवार किया जा सकता है। इसके अलावा जो भी समस्या होती है उसके निराकरण के लिए शिविर के माध्यम से करवा सकता है। कार्यक्रम उपखण्ड अधिकारी ब्रह्मलाल जाट ने बताया कि शिविर में अनेक लोगो के बटवारे एवं पटटे दिए गए है। इसके अलावा कई ग्रामीणों की समस्या थी उनको मोके पर निस्तारण किया गया। अभियान मे कृषि विभाग की और सहायक कृषि अधिकारी सरला कुमावत ने कृषि साहित्य का वितरण करवाया। इसके अलावा बीमा पोलिसी का वितरण भी किया गया। इस दौरान कृषि अधिकारी ने बताया कि किसान बीमा के सबंध में जानकारियों को साझा करें और कल्याणकारी योजनाओं को लाभ उठाए। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजुद थे। कार्यक्रम में समाज सेवी माधवप्रसाद धूत सहित अनेक गणमान्य लौग मौजुद थे।
अन्न प्राशन कार्यक्रम आयोजित-
उपखंड अधिकारी ब्रह्मलाल जाट ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं के अनुसार अन्नप्राशन योजना के तहत गाव के 5 बच्चे जिन्होने अपने जीवन में 6 माह पुरे कर लिए है एवं 7 वे महिने में प्रवेश करने पर भारतीय परम्परा के अनुसार उनकों अन्न का दाना खिलाया जाता है। ये अन्न प्राशन कार्यक्रम सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार सतीश राव ने भी आवश्यक जानकारियेां से साझा किया।