वीरधरा न्यूज़।थांवला@श्री चन्द्रशेखर शर्मा।
नागौर।थांवला कस्बे के पशु चिकित्सालय के पीछे स्थित निजी शिक्षण संस्थान किंडर गार्डन विद्यालय में आज विरबेक एनिमल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जयपुर द्वारा वाटर कूलर एवं प्योरिफायर मशीन भेंट की गई।कम्पनी के सौरभ जैन ने बताया कि सामाजिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत इस योजना द्वारा बच्चो को शुद्ध पेयजल मिल सके और बच्चों के स्वास्थ्य को सही रख सके।इसलिए हमारी कम्पनी ने नागौर जिले में एक स्कूल का चयन किया था।इसी के तहत आज थांवला के किंडर गार्डन शिक्षण संस्थान में यह मशीन लगाई गई है।इसकी पूर्णतया फिटिंग करके विद्यालय के सुपुर्द की गई।विद्यालय निदेशक घनश्याम कुमावत ने उपस्थित सभी अथितियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर विष्णुलाल वैष्णव, ओमप्रकाश कलवानिया,भगवती प्रसाद कुमावत,गेनाराम कुमावत, चेनाराम कुमावत,अटल मावर,रामेश्वर लाल कुमावत सहित विद्यालय स्टाफ,विद्यार्थी व ग्रामीण मौजूद रहे।