वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौरगढ़।हिंदू जागरण मंच शाखा जिला चित्तौड़गढ़ द्वारा जिला कलक्टर ताराचंद मीणा को ज्ञापन सौंपकर प्रतापगढ़ जिले में दीपक प्रजापत पर पिस्टल से हमला करने वालों पर रासूका लगाने की मांग की है। हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक कैलाश गुजर “सामरी” ने बताया कि कई वर्षों से प्रतापगढ़ जिले में असामाजिक तत्वों द्वारा शांत हिंदू समाज के लोगों को परेशान किया जा रहा है उन्होंने बताया कि हिंदू समाज के ऊपर प्राणघातक हमला करने के साथ ही उनकी बहू बेटियों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने के साथ ही लव जिहाद के चलते हिन्दू लड़कियों का अपहरण करने की वारदातें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी नहीं हुई थी कि वहां गणेश चतुर्थी की रात्रि को दीपक प्रजापत पर असामाजिक तत्वों द्वारा पिस्टल से फायरिंग कर हमला कर दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचारों की निरंतर बढ़ती घटनाओं से चित्तौड़गढ़ जिले के सभी हिंदू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। हिंदू समाज द्वारा बार-बार ज्ञापन दिया जाता है किंतु प्रशासन द्वारा मात्र आश्वासन के अलावा और कोई ठोस कार्यवाही नहीं करने से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं और वारदातें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है जिस पर प्रशासन द्वारा अंकुश नहीं लगाया जा सका है। प्रतापगढ़ जिले में असामाजिक तत्वों का अवैध हथियारों, तस्करी सहित काले अवैध धन की प्रचुरता होने से प्रतापगढ़ में दिन पर दिन वारदातों की संख्या में इजाफा होता ही जा रहा है और अप्रिय घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। इस कारण से हिंदू समाज में आक्रोश की भावना उत्पन्न हो रही है। असामाजिक तत्वों द्वारा वारदातों में नाबालिक बच्चों का भी उपयोग खुलकर किया जा रहा है एवं कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं इस प्रकार से असामाजिक तत्व कानून की नजरों में धूल झोंक रहे हैं। हिन्दू जागरण मंच के गुर्जर ने बताया कि प्रतापगढ़ में असामाजिक तत्वों द्वारा देवस्थान की भूमि के साथ ही चरनोट भूमि पर भी कब्जा कर उस पर खेती की जा रही है इसलिए हिंदू जागरण मंच यह मांग करता है कि प्रतापगढ़ के असामाजिक तत्वों पर तुरंत अंकुश लगाया जाकर दीपक प्रजापत पर हमला करने वालों के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाये और उनके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देते समय हिंदू जागरण मंच के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया।