Invalid slider ID or alias.

बिना नम्बरी बोलेरो में अवैध हथियार लेकर जाते 3 गिरफ्तार, हथियार जप्त

चित्तौड़गढ़
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जिला चित्तौडगढ श्री दीपक भार्गव आई.पी.एस के निर्देशानुसार जिला हाजा में चलाये जा रह अवैध हथियारो के धपकड अमियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ श्रीमति सरिता सिंह आर.पी.एस व वृत्ताधिकारी चित्तौउगढ श्री अमितसिंह आर.पी.एस के निर्देशन में श्री दर्शन सिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना सदर चित्तौडगढ के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा दिनांक 03.11.2020 को दौराने संध्याकालीन गश्त सेती बडौदा बैक के सामने संदेह के आधार पर एक बिना नम्बरी बोलेरा जीप में सवा लोगो को चैक कर अभियुक्त 1. मिहिर उर्फ मिश्रीलाल पुत्र श्री शिवलाल जाति जाट उम्र 22 साल निवासी गोविन्दपुरा थाना सदर भीलवाडा जिला भीलवाडा (राज.) 2. गोविन्द पुत्र श्री शंकरलाल जाति जाट उम्र 21 साल निवासी गोविन्दपुरा थाना सदर भीलवाडा जिला भीलवाडा (राज.) 3 सत्यनारायण पुत्र श्री लेहरुलाल जाति जाट उम्र 25 साल निवासी दांता पायरा थाना रायला जिला भीलवाडा (राज.) को गिरप्तार कर इनके कब्जे से एक लोडेड पिस्टल मय राउण्ड व एक देशी कट्टा मय दो जीन्दा राउण्ड, एक धारदार तलवार, एक धारदार खूट (फरसा), एक धारदार चाकू व दो लोहे के पाईप व एक लठ मय बोलेरो जीप के बरामद कर अभियुक्तगण को आर्स्स एक्ट में गिरप्तार किया गया है तथा दौराने कार्यवाही इनका साथी अभियुक्त पंकज पिता रामलाल जाट निवासी गणेशपुरा थाना बनेडा जिला भीलवाडा भागने में सफल हो गया जिसकी तलाश व गिरप्तारी के प्रयास व गिरप्तार अभियुक्तगण से हथियारो के स्त्रोत तथा इस प्रकार हथियारों से लैस होकर यहाँ आनें के उद्देश्य को बारे में गहन पूछताछ जारी है। अभियुक्तगण के विरुद्ध प्रकरण संख्या 355/20 धारा 3/25, 4/25 आर्र्स एक्ट में पंजिबद्ध किया जाकर अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!