वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ। दिनांक 12.09.2021 को जिला चित्तौडगढ़ को 75000 डोज कोविशील्ड की प्राप्त हुई है इसके तहत जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा के निर्देशानुसार मंगलवार दिनांक 14.09.2021 को जिले के प्रत्येक चिकित्सा संस्थान पर कोविड टीकाकरण होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि इस बाबत जिलें में सभी तैयारियां की जा चुकी है । जिलें को आज 75000 डोज कोविशील्ड प्राप्त हुई हैं जिसके आधार पर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जीएनएमटीसी , धर्मशाला , डीईआईसी , जिला चिकित्सालय , शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधीनगर , कीरखेड़ा , सिटी गर्ल्स स्कूल , मार्बल एसोसिएशन एवं जिलेभर में प्रत्येक राजकीय चिकित्सा संस्थानों ( सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र / उप स्वास्थ्य केन्द्र ) में लगभग 500 से अधिक कोविड टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जायेगा जिसका कुल लक्ष्य 80,000 से अधिक है जिसमें कोविड टीके की प्रथम एवं द्वितीय डोज वाले लाभार्थियों को टीके लगाये जायेंगे । जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . हरीश उपाध्याय ने बताया कि अब तक जिलें में कुल 8 लाख 37 हजार 900 लाभार्थियों को कोविड के टीके की डोज लगायी जा चुकी है जो कि कुल लक्ष्य का 80 प्रतिशत है । वर्तमान में सितम्बर माह शुरू होने जा रहे स्कूलों को ध्यान में रखते हुए शिक्षक , स्कूल स्टॉफ व उनके परिवारजनों का प्राथमिकता से कोविड टीकाकरण किया जायेगा । साथ ही सभी कोविड टीकाकरण के लाभार्थियों से अपील की वर्तमान में तीसरी लहर का खतरा सामने है एवं कोविड टीकाकारण एक मुख्य साधन है जिसके द्वारा हम तीसरी लहर को रोक सकते है अतः सभी से निवेदन है कि अपने नजदीकी कोविड टीकाकरण बूथ पर जाकर कोविड का टीका अवश्य लगवायें ।
Invalid slider ID or alias.