वीरधरा न्यूज़।चिकारडा@श्री पवन अग्रवाल।
चिकारडा। पिछले 3 दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात के चलते गांगली नदी उफान पर आने से उदयपुर निंबाहेड़ा राजमार्ग अवरुद्ध हो गया, वही एक मोटरसाइकल बह गई । घंटो मार्ग अवरुद्ध रहा। नदी के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी लंबी कतारें लग गई। शुक्रवार को मोटरसाइकिल पार करते तेज वेग के चलते मोटरसाइकिल बह गई हालांकि ग्रामीणों ने चालक को बचा लिया।
जानकारी में ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 3 दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात के चलते नदी नालों में पानी की आवक हुई। क्षेत्र की बड़ी नदियों में सुमार वागन नदी भी बहने लगी। बरसात ने जलाशय एनीकट लबालब कर दिए। इसके साथ ही रिमझिम के साथ मध्यम तथा तेज बरसात के चलते मकानों दुकानों तिरपाल चद्दर आदि से पानी टपकने लगा है ग्रामीण 3 दिन में ही इस बरसात के चलते पानी टपकने को लेकर परेशान दिखे वही गली मोहल्लों में पानी भरना आम बात हो गई पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीण परेशान दिखे। प्रशासन को कोसता रहा लेकिन आखिर करे तो क्या करें मन मसोस कर रह जाते है। लगातार तीन दिन से बारिश के चलते मौसम में जहां एक और ठंडक बनी हुई है वही तापमान में गिरावट आई है।