Invalid slider ID or alias.
वीरधरा न्यूज़।@सोनियाना@श्री कालु सेन।
सोनियाना। श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से 04 करोड़ 53 लाख 48 हजार रुपए निकले।
मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी में रविवार को भगवान श्री सांवलिया सेठ का दानपात्र खोला गया। कृष्ण पक्ष चतुर्दशी के पावन पर्व पर प्रातः ओसरा पुजारी ने भगवान श्री सांवलिया सेठ की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान करवाकर आकर्षक व भव्य श्रृंगार धारण करवाया। रविवार को श्री सांवलिया सेठ कि राजभोग की आरती के बाद भगवान श्री सांवलिया सेठ का दानपात्र खोला गया। श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र को खोलने के दौरान चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर व मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रतन कुमार स्वामी, मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव, बोर्ड सदस्य भेरुलाल सोनी, मदन लाल व्यास, विजय सिंह चौहान, प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधीच, केशियर नंदकिशोर टेलर, संपदा प्रभारी राजेंद्र शर्मा, संस्थापन प्रभारी लेहरी लाल गाडरी, सुरक्षा प्रभारी राम सिंह राठौड़, मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारियों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच श्री सांवलिया सेठ का दानपात्र खोला गया। भगवान श्री सांवलिया सेठ का दानपात्र खोलने के बाद मंदिर परिसर में स्थित हॉल में श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र की राशि की गणना की गई। रविवार को श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से प्राप्त संपूर्ण राशि की गणना नहीं हो पाई। रविवार को की गई गणना में श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से 04 करोड़ 53 लाख 48 हजार रुपए प्राप्त हुए। साथ ही श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से 1 किलो 19 ग्राम सोना तथा 3 किलो 300 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई। इधर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल कार्यालय तथा भेंट कक्ष में नगद व मनी ऑर्डर के रूप में 72 लाख 71 हजार रुपए भेंट स्वरूप प्राप्त हुए। साथ ही मंदिर मंडल कार्यालय तथा भेंट कक्ष में 389 ग्राम 900 मिलीग्राम सोना तथा 5 किलो 521 ग्राम 800 मिलीग्राम चांदी भी प्राप्त हुई। श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से प्राप्त राशि की गणना करने में रविवार को शेष बची राशि की गणना सोमवार को की जाएगी।