वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ। बुधवार को जिला चित्तौडगढ़ में मेगा कोविड टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया जिसके तहत जिले में कुल 405 कोविड टीकाकरण सत्रों पर कुल लक्ष्य 55400 के विरूद्ध 42800 लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया जो कि अब तक का सर्वाधिक कोविड टीकाकरण है। जिला मुख्यालय पर जीएनएमटीसी , डीईआईसी , धर्मशाला जिला चिकित्सालय गांधीनगर , कीरखेड़ा / भोईखेड़ा , एवं सिटी गर्ल्स स्कूल में टीकाकरण के सत्र आयोजित किये गये ।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हरीश उपाध्याय ने बताया कि अब तक जिले में कुल लक्ष्य 1041099 के विरूद्व उपलब्धि 796000 लाभार्थियों को कोविड के टीके की डोज लगायी जा चुकी है जो कि कुल लक्ष्य का 76 % प्रतिशत है । कल जिला चित्तौड़गढ़ में 88 कोविड टीकाकरण बूथों पर टीकाकरण किया जायेगा जिसके तहत जिला मुख्यालय पर जीएनएमटीसी , डीईआईसी , धर्मशाला जिला चिकित्सालय गांधीनगर , कीरखेडा / भोईखेड़ा , एवं सिटी गर्ल्स स्कूल पर टीकाकरण किया जायेगा । गुरुवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्रों का कुल लक्ष्य 10580 है ।
वर्तमान में सितम्बर माह में शुरू हुए स्कूलों को ध्यान में रखते हुए शिक्षक , स्कूल स्टॉफ व उनके परिवारजनों का प्राथमिकता से कोविड टीकाकरण किया जायेगा।