वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।कोरोना काल की मार के बाद देश और राजस्थान प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई की मार को अनदेखा करते हुए केंद्र और राजस्थान में राज्य सरकार लगातार पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस पर टैक्स में निरन्तर बढ़ोतरी कर दामों में इजाफा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर राजस्थान राज्य में बिजली की दरें आसमान छूने से पीछे नहीं है इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखकर प्रदेश में बेरोजगार हुए युवाओं एवं व्यापार- व्यवसाय में पड़े असर को ध्यान में रखते हुए बिजली दरों को दिल्ली सरकार की तर्ज पर कम कराए जाने के लिए राजस्थान आम आदमी पार्टी ने बिजली बिल प्रोटेस्ट के लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है जो कि आगामी 6 से 10 तारीख के मध्य एक दिन विधानसभा का घेराव करके आंदोलन के रूप में किया जाएगा। चित्तौड़गढ़ जिले के आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष अभियंता अनिल सुखवाल ने बताया कि चित्तौड़ जिले से उनके सही कई कार्यकर्ता आंदोलन में भाग लेने के लिए तय तारीख को रवाना होंगे।