Invalid slider ID or alias.

भदेसर-भारतीय स्टेट बैंक अव्यवस्था के चलते उपभोक्ताओं के लिए बन रहा परेशानी का सबब।

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शेलेन्द्र जैन।
भदेसर उपखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक अपनी लचर व्यवस्था के कारण उपभोक्ता के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है।
कस्बे के उपभोक्ता एवं पेंशन धारी नारायण लाल, किराना व्यवसाई राजेंद्र जैन, सरकारी कर्मचारी रामलाल आदि ने बताया कि सोमवार को जब वह बैंक में पहुंचे तो बैंक में सर्वर डाउन होने के कारण किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं हो सका।
लेन-देन नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
ग्रामीणों ने कहा कि अधिकांश सरकारी लेनदेन इसी बैंक के माध्यम से होते हैं परंतु आए दिन अनेक प्रकार की समस्याओं के चलते बैंक में लेन देन नहीं होता है इस कारण उपभोक्ताओं को इधर-उधर भटकना पड़ता है।
ग्रामीण जनों ने बुधवार को बंद रहने वाली इस ब्रांच को खोलने की मांग की है साथ ही इसमें उचित सुधार करने की भी बात कही है।
इसी के साथ उपभोक्ताओं ने यह भी कहा कि जब बैंक में लेनदेन को जाते हैं तो बैंक कर्मचारी उन्हें ईमित्र पर भेजने के लिए बाध्य करते हैं।
ग्रामीणों ने जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग कि है।
Don`t copy text!