वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। कलेक्ट्रेट पर मंगलवार को जोधपुर जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा उन्होंने मुख्यमंत्री से उनकी मांगे पूरी करने की मांग की है इससे पहले छात्र नेता रविन्द्र सिंह के चित्तौड़गढ़ पंहुचने पर उनका स्वागत किया गया।
उसके बाद वे शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन करने पहुंचे। उसके बाद जुलूस के रूप में वे सभी प्रदर्शन करते हुए चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्रेट चौराहा पर पंहुचे, जहां पर उन्होंने प्रदर्शन व नारेबाजी करने के बाद जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि छात्रों की मांग को लेकर वे राजस्थान के अनेक जिलों में जा रहे हैं तथा उनकी मांगों को लेकर अगर जल्दी ही फैसला नहीं किया गया तो वे राजस्थान में विधानसभा का घेराव करेंगे उन्होंने बताया कि 9 सितंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा इसका प्रमुख कारण बताते हुए रविन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले 2 साल से विश्वविद्यालय व महाविद्यालय बंद होने के बाद भी विद्यार्थियों से अनैतिक तौर पर शुल्क वसूल किया जा रहा है, छात्र संघ नेता ने मांग की है कि जो शुल्क विद्यार्थियों से वसूल किया गया है उसे विद्यार्थियों को वापस किया जाए क्योंकि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय बंद होने के कारण विद्यार्थियों द्वारा किसी भी प्रकार के संसाधन का उपयोग नहीं किया गया है उसके बावजूद भी विद्यार्थियों से पूरा शुल्क ले लिया गया उन्होंने कहा कि जो परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई और विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया उसका भी शुल्क विश्वविद्यालय द्वारा ले लिया गया जिसे उन्हें विद्यार्थियों को वापस करना चाहिए इसी कारण एक बड़े जन आंदोलन को खड़ा करने के लिए पार्टी पूरे प्रदेश में प्रत्येक जिले के दौरे पर निकले हैं और उसी के तहत चित्तौड़गढ़ जिले में आज जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को ज्ञापन दिया गया