Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-जब जिम्मेदारो ने नही ली सुध तो अरनिया पन्थ में युवाओ ने उठाया मोक्षधाम का जिम्मा, युवाओ की टोली दे रही लगातार सेवाए।

वीरधरा न्यूस।चित्तौड़गढ़@डेस्क
चित्तौड़गढ़।अरनिया पंथ के मोक्षधाम का जब जिम्मेदारो द्वारा लम्बे समय से कोई सुध नही ली गई तो इसके सोन्दर्यकरण का जिम्मा गांव के ही युवाओ उठाया गया जिसे युवा पूरी जिमेदारी से कार्य करते हुए पूरा कर रहे है।
युवाओ द्वारा समय समय पर मोक्षधाम में श्रमदान कर मोक्षधाम को एक सुंदर स्थल बनाने में किसी तरह की कसर नही छोड़ रहे। अरनिया पंथ के मोक्षधाम समिति द्वारा मोक्षधाम की साफ सफाई कर यह निर्णय भी लिया यहां पर गार्डन व मंदिर भी बनाया जायेगा और सभी सदस्यों ने इस अवसर पर यह प्रण लिया कि विभिन्न तरह के पोधे लगाए जा रहे जिससे इस मोक्षधाम को एक नया रूप देकर बहुत जल्दी इसे आप पास के क्षेत्र में सबसे बेहतर बनाया जाएगा।
इस अवसर पर गांव के जागरूक युवा मिट्ठू लाल जाट, दीपक जायसवाल, प्रभु लाल जाट, राकेश जेन, सुमेश पुरोहित, भगवती लाल पुरोहित, सुरेश चंद्र जाट, कमलेश सुथार, मुकेश शर्मा, नारायण लाल जाट, शांति लाल जाट, देवी लाल जाट, प्रभु लाल सालवी, गोवर्धन लाल बंजारा, देवराज सेन, नंद लाल सेन, राजू लाल सुथार, रतन लाल जाट, रामनारायण गाडरी, प्रकाश जाट, भेरूलाल मेघवाल, भेरू लाल बंजारा सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
Don`t copy text!