वीरधरा न्यूज़।बेगु@श्री महेन्द्र धाकड़।
चित्तौड़गढ़। गंगरार उपखण्ड के ग्राम पंचायत साडास के किसानों का प्रतिनिधित्व करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता विजय पुरोहित द्वारा चितौड़गढ़ के पूर्व विधायक सुरेश सिंह जाड़ावत को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया।
सामाजिक कार्यकर्ता विजय पुरोहित ने बताया कि खरीब फसल 2020 का किसानों ने बीमा करवाया गया था। इसमें करीब 80 से 90 प्रतिशत का खराबा हुआ था। उसकी रिपोर्ट बीमा कंपनी व राजस्व विभाग के पास पास हे। पंचायत समिति गंगरार के ग्राम पंचायत मुखिया को बीमा कंपनी की ओर से चयनित किया गया जबकि क्षेत्र की रघुनाथपुरा, साडास, कुंवालिया, मंडपिया आदि ग्राम पंचायतो में भी किसानों को बहुत अधिक फसल का खराबा हुआ है । लेकिन बीमा कंपनी व राजस्व के विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत होने के कारण इन चारो ग्राम पंचायतो का फसल खराबा कम बता कर केवल तुम्बडिया ग्राम पंचायत को ही फसल खराबे का फायदा दिया गया है जबकि तुम्बडिया से अधिक खराबा साडास, रघुनाथपुरा, कुंवालिया आदि ग्राम पंचायतो में हुआ है, जिसका अभी तक इन ग्राम पंचायतो को कोई फायदा नहीं मिला हे। ज्ञापन में मांग की है कि बीमा कंपनी व राजस्व विभाग से जांच करवा कर सभी किसानों के हितों की रक्षा करवाने का कार्य करवाया जावे।