वीरधरा न्यूज़।पहुना@श्री मनोहर शर्मा।
पहुना। चित्तौड़गढ़ जिले की राशमी थाना पुलिस ने शनिवार तड़के एक लग्जरी कार में तस्करी कर ले जाया जा रहा अवैध डोडा चूरा जप्त किया हैं।थानाधिकारी रमेश कविया ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल तथा कपासन पुलिस उपाधीक्षक गीता चौधरी के निर्देशन में शनिवार तड़के ऊंचा से भालोटा की खेड़ी के बीच गस्त के दौरान नाकाबंदी की गई। इस दौरान भालोटा की खेड़ी गांव की ओर से एक लग्जरी कार आती दिखाई दी। चालक ने पुलिस नाकाबंदी को देखकर कार को वापस घुमाने का प्रयास किया। इस दौरान कार सड़क से नीचे उतर गई। तथा बरसात के कारण कार गीली मिट्टी में फस गई। कार में सवार दो व्यक्ति खेतों में खड़ी फसलों में भाग गए। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें सात कट्टों में अवैध डोडा चूरा भरा मिला। जिसका वजन कराने पर 1 क्विंटल 5 किलो 500 ग्राम पाया गया। पुलिस ने जोधपुर पासिंग इनोवा कार व डोडा चूरा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अनुसंधान कपासन थानाधिकारी हिमांशु सिंह के जिम्मे किया। बतादे कि राशमी थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत अब तक 11 कार्रवाई की जा चुकी हैं वहीं पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में 2 माह में ही मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में राशमी थाना पुलिस की यह पांचवीं कार्रवाई हैं। जिसमें पुलिस ने अब तक करीब 6 क्विंटल डोडा चूरा एवं 2 किलो अफीम जब्त की हैं।