वीरधरा न्यूज़।पहुना@श्री मनोहर शर्मा।
मरमी गांव के सांवलियाजी मंदिर परिसर में शनिवार को भारत स्काउट गाइड संघ राशमी की कार्यकारिणी की बैठक सीबीईओ प्रतिनिधि शंकरलाल बैरवा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस बैठक में प्रधानाचार्य प्रतिनिधि नारायणलाल कुम्हार, स्थानीय संघ सचिव रामेश्वरलाल अहीर, सहायक सचिव सत्यनारायण शर्मा, संयुक्त सचिव, शीला दशोरा, ट्रेनिंग काउंसलर पुष्पेंद्र जोशी, हीरालाल खटीक उपस्थित थे। इस दौरान अमेरिकन जंबूरी में शीला दशोरा द्वारा प्रस्तुत कीचन वीडियो का चयन होने पर स्थानीय संघ द्वारा ऊपरना ओढ़ा कर स्वागत, अभिनंदन किया गया। सीबीईओ प्रतिनिधि बैरवा, प्रधानाचार्य प्रतिनिधि कुम्हार का भी उपरना ओढाकर स्वागत किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय व्यय का अनुमोदन किया गया। वर्ष 2021-22 से सहायक जिला कमिश्नर सीबीईओ के निर्देशन में नई केसबुक संधारण एवं लेनदेन बैंक हेतु संयुक्त खाता कन्वर्ट कराने का प्रस्ताव भी लिया गया । साथ ही स्थानीय संघ के वार्षिक अधिवेशन को दिनांक 13 व 14 अगस्त 2021 में राशमी ब्लॉक को दो भागों में विभक्त कर प्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरमी परिसर एवं द्वितीय केजीबीवी राशमी छात्रावास में कराने का निर्णय भी लिया गया। कार्यकारिणी के पुनर्गठन किए जाने का प्रस्ताव भी लिया गया जिसमें स्थानीय संघ प्रधान पद हेतु दिनेशचंद्र बुनकर प्रधान पंचायत समिति राशमी को अधिवेशन पश्चात प्रधान पद पर मानद किए जाने का भी निर्णय लिया गया।