वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।जालमपुरा ग्राम विकास अधिकारी सुमन यादव ने बताया की सरपंच गीता बाई जाट के नेतृत्व में गाँव जालमपुरा में मंगलवार को औषधीय पौधा किट वितरण किया।
सरपंच प्रतिनिधि चरण सिंह जाट ने बताया की ग्राम पंचायत जालमपुरा के सभी गांवों में प्रयेक परिवार को 4 प्रकार के 8 पौधे दिए जाएंगे। ये सभी पौधे ओषधि के पौधे है और घर के आंगन में लगा सकते है तथा ये पौधे कोविड-19 से बचाव में बहुत उपयोगी है इसमें गिलोय, तुलसी, कालमेघ व अश्वगंधा है।
इस वितरण कार्यक्रम में सरपँच गीता बाई, चरणसिंह जाट, मुन्नालाल, रामसिंह, भेरूलाल सालवी, सचिव सुमन यादव, प्रधानाध्यापक जब्बार खान, समाजसेवी रामनारायण, गोपाल टेलर आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।
Invalid slider ID or alias.