वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
अरनिया पन्थ के युवाओ ने मंगलवार को होटल देवदरबार पर मिले पर्स को सम्बंधित व्यक्ति तक पहुचाकर ईमानदारी का परिचय दिया।
भगतसिंह संघर्ष सेवा समिति के दीपक जायसवाल ने बताया कि दिलीप सिंह जो कि भीलवाड़ा जिले के मेवदा गांव का रहने वाला है वह उज्जैन से भीलवाड़ा जाते समय आज अरनिया पंथ के होटल देव दरबार पर कार मे हवा भरवाने रुका, दिलीप सिंह होटल पर चाय पिने गया था, पेसे देकर निकला तो पर्स जेब में रखते समय होटल के ग्राउंड में गिर था, अरनिया पंथ के कमलेश सुथार ओर प्रभु लाल जाट होटल से घर जाने के लिए निकले थे होटल के ग्राउंड में पर्स दिखाई दिया जिसको लेकर दोनों होटल पर पहुंचे उसके बाद पर्स की तलाशी ली जिसमें उसके आधार कार्ड और चार एटीएम कार्ड पैन कार्ड और कई तरह के कागजात और नगदी मिली फिर उसमें एक बिल में उसके मोबाइल नंबर मिले जिससे उसको फोन किया, जोकि वह गंगरार से आगे निकल चुका था उसके बाद वापस उसको बुलाकर उसका पर्स लौटाया, जिस पर पर्स मिलने पर दिलीप सिंह ने सभी का धन्यवाद करते हुए आभार जताया।
इस मौके पर होटल मालिक शंकर लाल जाट, मोहम्मद हुसैन, अजय जाट उपस्थित थे।