वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
विजयपुर तालाब की मोहरी पुनः खोले जाने हेतु विजयपुर के किसानों द्वारा दिया जा रहा धरना आज 3 अगस्त को 11वे दिन भी जारी रहा, फिर भी अब तक जिम्मेदारों का ध्यान नहीं जा रहा।
किसान संघ अध्यक्ष सोहन दास वैष्णव ने बताया कि भारी बारिश के दौरान भी धरना स्थल पर किसान बैठे हुए हैं किसानों में इतना उत्साह है कि जब तक मोहरी नहीं खोली जाती धरना जारी रखेंगे उन्होंने बताया कि दिनांक 2 अगस्त को एक प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा विजयपुर पंचायत के अतिरिक्त केल्जर पंचायत के गांव के व्यक्ति तथा खरड़ी बावड़ी, घोसुंडा, धनेत, चित्तौड़गढ़ के व्यक्तियों को कलेक्ट्रेट पर एकत्रित कर राजनीतिक रूप से प्रशासन पर दबाव बनाया गया, उन लोगों द्वारा हमें फर्जी किसान बताया गया जो बहुत ही शर्मनाक है, कलेक्ट्रेट पर जिनके द्वारा प्रदर्शन किया गया है सभी एक पार्टी विशेष के हैं जबकि स्थानीय विजयपुर गांव का कोई व्यक्ति उसमें नहीं था पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं द्वारा हमारे आंदोलन को कमजोर करने की दृष्टि से राजनीतिक रूप दिया जा रहा है जो व्यक्ति किसान नहीं थे वे प्रदर्शन में सम्मिलित हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की किसान संघ विजयपुर प्रशासन से करता है। अतः प्रशासन से आग्रह करते हैं कि हमारा मनोबल तोड़ने हेतु तथा हमारे आंदोलन को राजनीतिक रूप दिया गया इस पर संज्ञान लिया जाए।
मंगलवार को धरना स्थल पर बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं मौजूद रहे जिन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द मोहरी खुलवाने की मांग की।