वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जोधपुर जय नारायण विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी व तीन छात्र नेता को निलंबित करने पर सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिले के अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवि मेनारिया ने बताया कि रविंद्र सिंह भाटी द्वारा विश्वविद्यालय के अंदर शांतिपूर्ण तरीके से छात्रों की मांगों को विश्वविद्यालय के समक्ष रखा जिसमें प्रमुख मांग यह थी कि कोरोना के कारण कॉलेज बंद थे फिर भी विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों से बेवजह कई संसाधनों और मदो के नाम पर अवैध फीस की वसूली की जा रही है जो गलत है इसपर उन्होंने मांग की कि छात्रों की फीस मैं राहत प्रदान की जाए जो परीक्षा शुल्क लिया गया उसे वापस छात्रों को दिया जाए यह मांग रखी जिसके कारण विश्वविद्यालय वीसी द्वारा रविंद्र सिंह भाटी तथा तीन अन्य छात्र नेता निलंबित कर दिया इस कारण हमारी मांग है कि निलंबन को जल्दी से वापस लिया जाए उन्हें पुनः विश्वविद्यालय में छात्र हित में काम करने दिया जाए।
इस दौरान रवि मेनारिया पूर्व छात्रसंघ चित्तौड़गढ, रवि चतुर्वेदी, सुरेश मेनारिया, सांवरिया गाडरी, राधे सुथार, पवन आचार्य, पवन रजक, गोपाल, रतन जाट, दिनेश गाडरी आदि छात्र उपस्थित थे।