Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा-एक दशक से खराब सावा बोजुन्दा सड़क, नही हुई सुनवाई तो ग्रामीणों के सब्र का बाण टूटा, रोड खोद रास्ता बंद किया।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
सावा से बोजुंदा जाने वाला मुख्य रोड पिछले 10-12 साल से पूरी तरह से खस्ताहाल है लेकिन कोई सुनवाई नही होने से आज ग्रामीणों के सब्र का बाण टूट गया और ग्रामीणों ने जाफरखेड़ा के यहाँ इकट्ठा होकर रोड को बीच मे से खोदकर बन्द कर दिया।
जानकारी में सामने आया कि यह सड़क करीब 1 दर्जन से अधिक गांवो को जिला मुख्यालय से जोड़ती है जो लम्बे समय से खस्ताहाल है और पूरी सड़क पर कई भी डामर तो नजर तक नही आता, यहां से गुजरने वाले सभी वाहनधारी बहुत परेशान है, गर्मियों में धूल का ओर बारिश में कीचड़ होने से रोज कहीं लोग गिर कर चोटिल हो रहे, वाहन भी क्षतिग्रस्त हो जाते है कही बड़े हादसे भी हुए लेकिन अभी तक विभाग और जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकरणी नींद सो रहे है।
सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा और आस पास के कई गांवो के ग्रामीण इकट्ठे हुए और रोड खोदकर आवागमन पूर्णतः बन्द कर दिया, सूचना जिला मुख्यालय भी पहुची फिर भी किसी अधिकारी ने वहाँ पहुच जानकारी तक लेना उचित नही समझा।
बता दे कि यह सड़क शहर के 10 किलोमीटर के एरिए में आती है तो भी इस ओर किसी नेता या अधिकारी का ध्यान नही जा रहा।
इसीलिए आज सभी ग्राम वासियों ने मिलकर रोड को जाम किया ओर नगर परिषद की गाड़ियों को रोका गया
ओर रोड को बीच में से खोद दिया गया, ग्रामीणों ने जल्द रोड बनवाकर राहत दिलाने की मांग की।
Don`t copy text!