वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर परिसर में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का मुख्य द्वार के आस पास बड़े स्तर पर प्रशासनिक अव्यवस्थाओं की भरमार लगा है।
चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय जो कि जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में ही स्थित होकर के पिछले कई वर्षों से भारी प्रशासनिक अव्यवस्थाओं का शिकार हो चुका है जिसके चलते परिसर में चारों तरफ भारी गंदगी का अम्बार देखा जा सकता है साथ ही यह परिसर अव्यवस्थित वाहन पार्किंग का स्थल भी बन चुका है जिसमें निजी एवं सरकारी वाहन पार्किंग नियमों की अनदेखी कर खड़े कर दिये जाते हैं जिसको पुलिस अधीक्षक के मुख्य द्वार के बाहर खड़े यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा भी अनदेखा कर दिया जाता है असल में जिला स्तर पर होने वाली जिला पुलिस एवं प्रशासनिक मीटिंगों में आने वाले अधिकारी एवं पुलिस वाहन ही अव्यवस्थित पार्किंग कर वाहन को व्यवस्थित खड़ा करने की बजाय परिसर में इधर-उधर खड़ा करके कार्यालयों में घंटो तक सम्पादित होने वाली मीटिंगों में भाग लेने के लिए चले जाते हैं जिससे कई बार तो अव्यवस्थित पार्किंग में फंसने के कारण कार्यालय में बाहर से आने वाले आगंतुकों को अपने परिजनों सहित सरकारी वाहनों के हटने का घंटो इंतजार करने पर मजबुर होना पड़ता है अव्यवस्थाओं की बात यही खत्म नहीं होकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य द्वार के पास बना सुलभ कोम्प्लेक्स भी भारी अव्यवस्थाओं एवं प्रशासनिक अनदेखी के कारण दुविधाओं को जन्म दे रहा है, परिसर में स्थित इस सुलभ कोम्प्लेक्स में ना तो किसी प्रकार की दर सूची चस्पा की गई है ना ही किसी प्रकार का सूचना पट्ट ही लगाया गया है शिकायत पेटी तो ढूंढने से भी नहीं मिलती।
गौरतलब रहे कि सुलभ एक ऐसी संस्था है जो कि जिला प्रशासन के साथ अनुबंध कर लगभग पूरे देश में जिला मुख्यालयों और बड़े कस्बों में सुलभ कोम्प्लेक्स की सुविधा उचित दर पर आमजन हेतु नहाने एवं शौच की साफ सुथरी एवं व्यवस्थित सुविधा मुहैया करवाता है लेकिन प्रशासनिक देखरेख के अभाव में चित्तौड़गढ़ के जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित होने के बावजूद भी अनुबंध के अनुरूप सुलभ कोम्पलेक्स के भीतर ना तो महिलाओं और पुरुषों के लिए नि:शुल्क पेशाब घर की व्यवस्था की गई है और ना ही सुलभ के भीतर और बाहर किसी प्रकार की सफाई व्यवस्था की गई है जिससे सुलभ के चारों तरफ गन्दगी और खुलें में पेशाब भारी दुर्गंध और बिमारियों को आमंत्रित करता नजर आता है जिला कार्यालय के भीतर बने बगीचे भी अव्यवस्थाओं से अछुते नहीं है जिनमें काफी समय से पेड़ पौधों की छंटाई नहीं कराई गई है अपितु आवारा पशु भी बगीचों के भीतर घुस कर पौधों को नष्ट करते देखें जा सकतें हैं। जिला पुलिस कार्यालय के बाहर बनी चाय की व अन्य दुकानों का डिस्पोजल पदार्थ भी कार्यालय की चारदीवारी के भीतर बिखरा पड़ा रहता है जहां पर कई लोग दिनभर चाय की इन थड़ीयो के आसपास खड़े होकर चाय के डिस्पोजल बिखेरते नजर आते हैं वहीं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर यातायात की अव्यवस्थाओं से तो पुरा शहर वाकिफ भी है और परेशान भी। यहां पर लोक परिवहन व राजस्थान राज्य पथ परिवहन के वाहन दिन भर बिना ठहराव स्थल के यातायात पुलिस द्वारा रखें नो- पार्किंग के बोर्ड को एक तरफ पटककर यातायात अव्यवस्थाओं को बढ़ाते नजर आते हैं जिनपर कई बार यातायात पुलिस द्वारा अंकुश लगाने के बावजूद एक दो दिन बाद पुनः अवैध ठहराव स्थल बना दिया जाता हैं।
जिला कलक्टर सहित पुलिस और प्रशासन इन सभी अव्यवस्थाओं पर संज्ञान ले और जनता को एक आदर्श कार्यालय की सौगात प्रदान करें इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा समय समय पर इन सभी अव्यवस्थाओं की ओर प्रशासन का ध्यानाकर्षण भी किया जाता रहा हैं, ना जाने कब जिला प्रशासन जिलें को दुरुस्त करने से पहले अपने ही परिसर का निरिक्षण कर इन सभी प्रशासनिक अव्यवस्थाओं को दूर करने में सफल होंगे।