Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़-उदयपुर सिक्सलैंन पर भूतिया के पास सर्विस रोड पर पानी में डूबा ट्रक, ड्राइवर ने पानी में तेर कर बचाई अपनी जान।

वीरधरा न्यूज़।सुखवाड़ा@श्री मुकेश धाकड़।
सुखवाड़ा। चित्तौड़-उदयपुर सिक्सलैंन पर भूतिया अंडर ब्रिज के नीचे रविवार को हुई तेज़ बरसात के बाद ब्रिज के दोनों और सर्विस रोड तालाब बन गए दोनों सर्विस लाइन पर करीब 20 फीट तक पानी भर गया। अधिक गहराई को एक ट्रक चालक नाप नहीं पाया जिसके चलते ट्रक पूरा पानी में डूब गया ट्रक पानी के बीचो बीच जाकर बंद हो गया धीरे धीरे केबिन में पानी भरने लगा ड्राइवर खिड़की खोल कर पानी में कूदकर 20 फीट तक तैरते हुए बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।
ट्रक चालक सत्यनारायण माली राजसमंद से मार्बल भरकर  चित्तौड़ जाते समय भुतिया गांव अंडरब्रिज के नीचे सर्विसलाइन पर गुजरते समय तेज बारिश के चलते चालक पानी की गहराई समझता तब तक ट्रक पुरा पानी में डूब गया थोड़ी देर के बाद ट्रक के केबिन में पानी भरता देकर चालक पानी में कूद पड़ा 20 फीट से अधिक पानी में तैरते हुए चालक अपनी जान बचाकर बाहर निकला अंडर ब्रिज के नीचे ट्रक डूबने की सूचना हवा की तरह फैल गई मौके पर भूतिया, बानसेन, हाजा खेड़ी, होड़ा चौराहा, सहित आसपास के कई गांवो के लोग देखने को पहुंचे सूचना पर हाईवे की टीम क्रेन के साथ मौके पर पहुंची पानी की गहराई व लंबाई अधिक होने जेसीबी व क्रेन अंदर नहीं उतर पाई। ग्रामीणों ने अधूरे पड़े अंडरब्रिज के कार्य को जल्द पूरा करने की मांग की।
Don`t copy text!