वीरधरा नई।सिरोही@श्री अक्षय लालवानी
सिरोही-सिरोही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिरोही द्वारा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के भर्ती साक्षात्कार में भाई-भतिजावाद एवं धांधली के विरोध एवं भर्ती की सीआईडी सीबी से जांच की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
जिला संयोजक शैतान सेन ने बताया कि RAS भर्ती परीक्षा में हुई धांधली विद्यार्थियों के साथ धोखा है एवं शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल है, शिक्षा मंत्री द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर अपने परिवारजनों के प्रोत्साहन प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा है।
अतः विद्यार्थी परिषद ये मांग करती है कि इसकी जांच की जाए एवं दोषियों पर कार्यवाही की जावे।
विद्यार्थी परिषद द्वारा दिए ज्ञापन में जिला संयोजक शैतान सेन, कीर्ति पटेल प्रान्त सोशल मीडिया प्रमुख, गिरीश सोलंकी, सिद्धार्थ देवासी, हिम्मत नामदेव, हरिश सेन और साथ ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।