वीरधरा न्यूज़।आकोला@डेस्क।
आकोला । एआईसीसी सदस्य एवं (कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी) आनंदीराम खटीक ने शुक्रवार को क्षेत्र का दौरा कर आमजन की समस्या सुनी। आकोला में पूर्व सरपंच अनिल सहलोत एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभु लाल माली, युवा नेता भगवती गाडरी, बृजेश खटीक सहित ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात ग्रामवासियों की समस्याओं को सुन उनके निराकरण के लिए अधिकारियों से फोन पर वार्ता की। इसके बाद आनंदीराम वहा से कानडखेडा होते हुए ताणा गांव में पहुंचे जहां पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। जहां पर पंचायत समिति सदस्य चमन खटीक, सरपंच चंदाकुंवर, उपसरपंच मुकेश रैगर, यूथ अध्यक्ष कोमल सोनी, मनोज सेठ, मिट्ठू लाल धुप्पड़, रोशन खटीक, प्रेम आचार्य ने साफा बंधवा कर स्वागत किया। इसके पश्चात ग्रामीणों ने गांव से गुजर रही स्टेट हाईवे पर दुर्घटनाओं को देखते हुए स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग की । जिस पर मौके पर ही पीडब्ल्यूडी अभियंता जगदीश शर्मा से बात की जिस पर अधिकारी जल्द ही समस्या से समाधान करने का आश्वासन दिया । इसके अतिरिक्त बिजली एवं हाईवे पर बने नाले की सफाई की समस्याओं के किए संबधित अधिकारियों से बात करके तुरंत समाधान करवाने का आश्वासन दिया । अंत में सभी कार्यकर्ताओं से विदा लेकर खटीक डुंगला, बड़ीसादड़ी के लिए प्रस्थान किया।