Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-सेलेरी ऑटोमेशन प्रोसेस के तहत अब स्वत: तैयार होंगे सैलरी बिल।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। जिला कोषाधिकारी भागीरथ सिंह लाखावत ने बताया कि वित्त विभाग के परिपत्र दिनांक 17 जून, 2021 द्वारा राज्य सरकार के सभी कार्यालयों के माह जुलाई, 2021 से सैलरी ऑटोमेशन प्रोसेस के तहत सैलरी बिल अब स्वत: तैयार
किए जाएँगे । इनमें सिस्टम द्वारा ही सभी कार्मिकों के वेतन बिल स्वतः तैयार होकर कोष कार्यालय में प्राप्त हो जाएंगे। उक्त प्रक्रिया में आहरण वितरण अधिकारी 15 तारीख तक ही बिलों में आवश्यक संशोधन कर सकेंगे।कोषाधिकारी ने बताया कि समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को नवीन दिशा निर्देश से अवगत कराया जा रहा है। सभी आहरण वितरण अधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा चुका है ।उन्होंने बताया की इस संबंध में समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा चुका है

Don`t copy text!