चित्तौरगढ़- पुण्य से मिले हुए समय का सदुपयोग पुण्य कार्यों में करना चाहिए: हर्ष नगर में बोले डॉ समकित मुनि
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
डॉ समकित मुनि ने शुक्रवार प्रातः हर्ष नगर स्थित केसर बाग में धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन उसी का सफल होता है जो समय का सदुपयोग करता है व समय को पुण्य के कार्यों में लगाता है ।जो समय को बर्बाद करता है व समय का महत्व नहीँ समझता है समय उसको फेल कर देता है। जो समय अच्छे कार्य में काम आता है वही समय सफल है ।पुण्य से मिला हुआ समय हमें पुण्य कार्यों में ही लगाना चाहिए ।अगर पुण्य से मिला समय पाप कार्यों में लगाएंगे तो पुण्य नाराज हो जाएगा और पुण्य का सूर्य अस्त हो जाएगा। महाभारत काल में जब दुर्योधन के पुण्य का सूर्य अस्त हो गया तो बलशाली पांडव भीष्म पितामह, द्रोणाचार्य, कृपाचार्य भी उसके कुछ काम नहीं आ पाए। देवताओं में मोक्ष में जाने की क्षमता नहीं है किंतु मानव में यह क्षमता है ।हमें मानव के लक्ष्य को भूलना नहीँ चाहिए। हम सब जरूरी चीजों को भूल रहे हैं और बेकार की चीजों को इकट्ठा करने में लगे हैं। प्रतिदिन कुछ ना कुछ पुण्य का कार्य अवश्य करें और इस मानव भाव को सफल करें ।
प्रचार मंत्री सुधीर जैन ने बताया कि कल का प्रवचन श्री दिवाकर पब्लिक स्कूल गांधीनगर में प्रातः 9:00 से 10:00 बजे तक होगा। 19 जुलाई से प्रारंभ होने वाले चातुर्मास पर 22 जुलाई ,23 जुलाई और 24 जुलाई को तेला तप की आराधना करने की गुरुदेव ने प्रेरणा प्रदान की है। धर्मसभा का संचालन संघ मंत्री अजीत नाहर ने किया । शुक्रवार को डॉ समकित मुनि के जन्मदिन पर श्राविका दिलखुश खेरोदिया ने जन्मदिन की बधाई गीतिका प्रस्तुत की। वरिष्ठ श्रावक मनसुख पटवारी ने भी अपनी भावना प्रकट की । इससे पूर्व कुंभानगर से हर्षनगर प्रवेश पर प्रातः डॉ समकित मुनि, भवान्त मुनि, साध्वी विशुद्धि,साध्वी विशाखा का नवकार जैन संस्कार समिति के अध्यक्ष अरविंद कोठारी,पूर्व सचिव सुनील सिपाणि, संजय सांखला,कमल बाबेल, आदि ने स्वागत किया।