वीरधरा न्यूज़।चित्तौरगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। नगर निकायों, यूआईटी, एनजीटी, इंदिरा रसोई और अमृत योजना के कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक ग्रामीण विकास सभागार में शुक्रवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए की अधिकारी समस्त योजनाओं का अधिकाधिक लोगों को लाभ देने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देते हुए पर्सनल अटेंशन के साथ पूरा करें। जिला कलक्टर ने यह भी कहा कि लिखित संवाद के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से भी अधिकारी एक-दूसरे से बात करते रहें, जिससे विकास कार्य समय से पूरे हो सकें। बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति, जिला स्तरीय आजीविका समन्वय से जुड़े बिन्दुओं पर भी समीक्षा की। बैठक में एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार स्वामी, एडीएम (भूमि अवाप्ति) अम्बालाल मीणा, आरएए एवं युआईटी सचिव सी डी चारण, नगरपरिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।