चित्तौड़गढ़-इंडियन आयल कार्पोरेशन के सहयोग प्राप्त मास्क भेरूसिह का खेड़ा स्कूल में 12 विद्यालय के बच्चो के लिए सौंपे।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौरगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।शिक्षक गणपत आमेरिया द्वारा सरकारी विद्यालयों के बच्चों को जनसहयोग से मास्क उपलब्ध कराने की मुहिम के तहत 12 सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए मास्क संबंधित विधालय के शिक्षकों को सौपे गये।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भेरूसिह का खेड़ा की प्रधानाध्यापिका विद्या आर्य ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन चितौडगढ टर्मिनल के सीएसआर विभाग ने 950 मास्क उपलब्ध कराए थे जिन्हे नेतावल गढपाछली सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह, विद्या आर्य, बसंत चावला ने राउमावि गढ़वाड़ा, राउमावि पुरुषार्थी, मेजर नटवर सिह राउमावि, राउमावि कश्मोर, राउमावि रोलाहेडा, राउमावि भावलिया,रामावि बालिका घटियावली, राउप्रावि चामटीखेडा, राउप्रावि कीरखेडा, राउप्रावि बाणनाथपुरा, भेरूसिंह का खेडा सहित कुल 12 सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए मास्क संबंधित विधालय के शिक्षक प्रतिनिधियों को सौपे गये।
वर्तमान में विद्यार्थियों के लिए विधालय बंद होने के बावजूद ये मास्क शिक्षकों द्वारा बच्चों को मिड-डे-मील के कोम्बो पैक वितरण के दौरान व वेक्सीन हेतु प्रेरित करने के लिए किए जा रहे संपर्क के दौरान भी उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे स्कूली बच्चे कोविड से सुरक्षित रह सके।
उपस्थित शिक्षको ने ये मास्क उपलब्ध कराने के लिए जिला कलेक्टर, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन चितौडगढ टर्मिनल के सीएसआर विभाग का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान विधालय की हेमलता एणिया, इन्द्र प्रकाश वैष्णव,अनुपमा माहेश्वरी,राजेश दशोरा,नीलू भाटिया,वैभव तिवारी,अनामिका त्रिपाठी,बालुलाल तेली उपस्थित थे ।