चित्तौड़गढ़-खेल प्रतिस्पर्धा से शारीरिक स्वस्थता के साथ ही खुशनुमा सौहार्द स्थापित- चेयरमैन सीए राकेश शिशोदिया।
चित्तौड़गढ़-खेल प्रतिस्पर्धा से शारीरिक स्वस्थता के साथ ही खुशनुमा सौहार्द स्थापित- चेयरमैन सीए राकेश शिशोदि
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
73 वें चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिता के तहत सायंकाल जिला क्लब परिसर में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रान्च चेयरमैन सीए राकेश शिशोदिया ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा से शारीरिक स्वस्थता के साथ ही खुशनुमा सौहार्द स्थापित होता है। प्रतियोगिता संयोजक सीए पीयूष अग्रवाल ने बताया कि3 इस प्रतियोगिता मे एकल मुकाबले में सीए नितिन चपलोत प्रथम, सीए गोपाल मून्दडा दृतीय, एवं सीए अमित अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे। सहसंयोजक सीए अमन पाटनी के अनुसार डबल्स मुकाबले में सीए अर्जुन मून्दडा एवं पीयूष अग्रवाल विजेता, सीए नीरव दोषी एवं बी के डाड उप विजेता तथा तृतीय स्थान पर सीए अमित अग्रवाल एवं सीए नितिन चपलोत ञरहे। प्रतियोगिता में सीए अशोक सोमानी, सीए सुनील झामड, सीए राहुल गर्ग, सीए राकेश न्याति आदि ने भाग लिया।
सीए परीक्षा हुई प्रारंभ
चित्तौडगढ़ ब्रांच चेयरमेन सीए राकेश शिशोदिया ने बताया कि दी इंस्टीट्युट ऑफ चार्टेड एकाउन्टेन्ट ऑफ इण्डिया की ओर से सीए परीक्षा 5 जुलाई से पूर्ण एहतियात एंव कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रारंभ हुई।
ब्रांच सचिव सीए बी.के.डाड ने बताया कि चित्तौडगढ़ का परीक्षा केन्द्र संस्कार द स्कूल में आज सीए फाइनल परीक्षा में कुल विद्यार्थी 92 पुराने पाठ्यक्रम एवं 16 नवीन पाठ्यक्रम के तहत परीक्षा दी 35 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।