Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-पर्यटन को बढ़ावा देने सहित विभिन्न मुद्दों लेकर चित्तौड़गढ़ समिति कक्ष में जिला कलक्टर ने ली बैठक।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। पर्यटन को बढ़ावा देने, कला एवं संस्कृति के संरक्षण के साथ ही साथ प्रदेश के विभिन्न विधाओं के स्थापित/ वयोवृद्ध/ युवा कलाकारों एवं कला के उन्नयन संरक्षण/ प्रदर्शन हेतु कलाकारों का एक व्यापक एवं प्रमाणिक आर्टिस्ट डाटाबेस तैयार करने के संबंध में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में बैठक आयोजित हुई।

राजस्थान सरकार द्वारा जवाहर कला केंद्र की स्थापना प्रदेश की कला एवं संस्कृति के संरक्षण के साथ ही साथ प्रदेश के विभिन्न विधाओं के स्थापित/ वयोवृद्ध/ युवा कलाकारों एवं कला के उन्नयन संरक्षण/ प्रदर्शन हेतु जवाहर कला केंद्र की स्थापना की गई थी तथा केंद्र अपने उद्देश्यों की पूर्ति की दिशा में सतत प्रयासरत है। केंद्र ने हाल ही में प्रदेश के कलाकारों का एक व्यापक एवं प्रमाणिक आर्टिस्ट डाटाबेस तैयार करने का निर्णय लिया है।

जिला कलक्टर ने कहा कि कलाकारों द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र में प्रस्तुत विवरण जानकारी के आधार पर आगामी कार्यक्रमों में उनकी कला की प्रस्तुतीकरण का अवसर प्रदान किया जा सकेगा। साथ ही प्रतिभागी कलाकारों को जवाहर कला केंद्र के नियमों के अनुरूप उपर्युक्त पारिश्रमिक का भुगतान किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक कलाकार आर्टिस्ट डाटाबेस हेतु निर्धारित आवेदन प्रपत्र को भर कर जवाहर कला केंद्र, जयपुर में पंजीकृत हो सकते हैं।

कलाकारों द्वारा भरे हुए निर्धारित प्रपत्र (मय दस्तावेजों के) अधिकृत अधिकारी की अभीशंषा के साथ जवाहर केंद्र को भिजवाना होगा। कलाकारों की सुविधा के लिए डाटाबेस हेतु निर्धारित आवेदन पत्र को जवाहर कला केंद्र की ईमेल आईडी jkk@rajasthan.gov.in पर भी भेजा जा सकता है किंतु अधिकृत अधिकारी की अभीशंषा युक्त आवेदन पत्रों को केंद्र द्वारा पंजीबद्ध किए जाने हेतु मान्य किया जाएगा। कलाकारों द्वारा भरे हुए आवेदन पत्र 15 अगस्त 2021 तक जवाहर कला केंद्र जयपुर को प्रेषित किए जा सकते हैं।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) अंबालाल मीणा, ज़िला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञान मल खटीक, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) शांतिलाल सुथार एवं पर्यटन अधिकारी शरद व्यास उपस्थित थे।

Don`t copy text!