Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा-आदित्य सीमेंट की हेवी ब्लास्टिंग से घरों में आ रही दरारें, ग्रामीणों ने माइंस गेट बंद कर प्रदर्शन किया।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।शंभूपुरा स्थित आदित्य सीमेंट प्लांट के माइंस के आस पास के गांव निम का आमराना, बड़ का अमराना, मेड़ी का अमराना, नया खेड़ा, रेल का अमराना गांव में माइंस में हेवी ब्लास्टिंग के कारण लोगो के घरों में दरारे आ गई। इसे लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने माइंस गेट को बन्द कर प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार निम का अमराना की आबादी भूमि माइंस के लगभग 150 मीटर दूर ही है वहां भूरसिंह व शैतान सिंह के मकान की दीवारों में बड़ी बड़ी दरारे आ गई। कुछ मकान गिर के टूट गए है ओर 4 दिन पहले रेल का अमराना में एक मकान कि दीवार ब्लास्टिंग से भरभरा के नीचे गिर गई गनीमत रही कि आसपास कोई नही था अन्यथा बडा हादसा हो जाता। इसके अलावा माइंस की बेल्ट से जो रोज धूल मिट्टी उड़ती है उससे लोगो को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है ओर इससे लोग बीमार हो रहे है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इतना सब होने के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन कुछ भी सुनवाई नही कर रहा था। जिससे ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश देखने को मिला व ग्रामीणों ने बताया कि आदित्य द्वारा हमारे गोद लिए गांवों में विकास भी नही हो रहा है। युवाओं को योग्यता अनुसार रोजगार भी नही मिल रहा।
इन समस्याओं को लेकर शनिवार को आक्रोशित ग्रामीण आदित्य सीमेंट के आदित्य लाइम स्टोन माइंस के गेट पर पहुचे ओर गेट को बन्द करवा प्रदर्शन किया, जिस पर कम्पनी के अधिकारी रुचिर मेहता, बीड़ी माली, राजेश शाह, उमेद सिह भाटी आदि मौके पर पहुचे ओर समझाइस कर अधिकारियों ने कमेटी बना सर्वे करवाने की बात कह आश्वस्त किया।
एहतियातन सावा चौकी प्रभारी जगवीर सिंह मय जाब्ता भी मौजूद रहे।
इस दौरान सामरी सरपंच प्रतिनिध कुकालाल डांगी, शांति लाल डाँगी, भूपेंद्र सिंह, मांगी लाल डाँगी, राधेश्याम, शिवराज सिंह, पप्पूलाल, किशन मेघवाल राजू, भेरूलाल, शांतिलाल, नन्दलाल, सुरेश, रतन, रंजीत सिंह, किशन आदि सहित आसपास के गांवो के बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Don`t copy text!