वीरधरा न्यूज़।सोनियाणा@ श्री कालू सेन।
सोनियाणा। कोरोना संक्रमण के चलते गृहविभाग की गाईड लाईन के अनुसार 73 दिन तक भक्तो कें लिये बंद किये गये थे नई गाइड लाईन के बाद शनि महाराज आली के दर्शन आम जन के लिये खोलने के बाद पहले ही शनिवार को दर्षन के लिये श्रृद्वालुओ कर जमावडा लगा रहा। प्रबन्धकारणी कमेठी द्वारा सोशियल डिस्टेस की पालना करवाने के लिये डिस्टेस मार्क बनाये गये। वही मुख्य मन्दिर के बाहर स्वचलित सैनेटाईज मषीन लगाई गई। जिसमें से सभी दर्शनार्थियो को होकर गुजारा गया।
प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के अध्यक्ष छगनलाल गुर्जर ने बताया कि अभी भगवान शनि महाराज के तेल चढ़ाना बंद है आज शनिवार के अवसर पर भी मंदिर में तेल प्रसाद अगरबत्ती माला सभी पर पाबंदी थी केवल मंदिर में भगवान के दर्शन करके श्रद्धालु बाहर निकल रहे थे। कमेटी के सचिव कालुसिह के अनुसार दर्शन करने आने वाले सभी दर्शनार्थियो पर सीसीटीवी से नजर रखी गई। ताकी सोषियल डिस्टेसीग टुटे नही। इसी के मध्यनजर कपासन तहसीलदार मोैहकम सिह सिनसिनवाल भी शनिदेव मन्दिर पहुचे व व्यवस्थाओ का जायजा लिया। वही कमेठी के सदस्यो के साथ और व्यवस्थओ को बेहतर बनाने के लिये चर्चा की गई। इस अवसर पर कपासन पटवारी चन्द्रप्रकाश चास्टा भी मौजुद थे।