Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा-झोलाछापों की मंडी बना क्षेत्र, आमजनता के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़, जिम्मेदार खामोश।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा।@ डेस्क।
शंभूपुरा थाना क्षेत्र के शंभूपुरा सहित, अरनिया, बामणिया, सामरी, सावा आदि क्षेत्र में जगह जगह झोलाछाप अपनी दुकानें खोलकर बेठे है जो खुलकर आमजनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे लेकिन फिर भी जिम्मेदार अधिकारी का मौन बैठना जनता के साथ धोखा साबित हो रहा है।
गौरतलब है कि क्षेत्र के गांव गांव में ऐसे बिना लाइसेंस व बिना कोई अनुज्ञापत्र धारी झोलाछाप अपनी ठगी की दुकाने खोलकर बेठे है जो जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ तो कर ही रहे है साथ ही मजबूर लोगो के साथ खुलकर ठगी कर रहे है और हेवी डोज देकर लोगो को अधिक समस्या की ओर धकेल रहे है बावजुद इसके अभी तक जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर ध्यान नही जा रहा।
बता दे कि कोरोना जैसी महामारी में ऐसे कई तथाकथित चिकित्सकों द्वारा खुलकर क्षेत्र की भोलीभाली ग्रामीण जनता के साथ इलाज के नाम पर खुलकर लूट की जा रही लेकिन फिर भी इन पर सख्त कार्यवाही के बजाय अधिकारी मौन धारण कर बेठे है जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही पर भी सवालिया निशान लग रहे है।
साथ ही ऐसे कई झोलाछाप जो खबरे छपने या किसी अधिकारी के आने के बाद तुरन्त कुछ दिन के लिए भूमिगत हो जाते है फिर कुछ दिन में वापस इनको यही दुकानदारी शुरू हो जाती है ऐसे में विभाग द्वारा ऐसे ठग झोलाछापों पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर क्षेत्र की मासूम जनता को न्याय दिलाना चाइये।
इधर मामले पर सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने कहा कि अगर ऐसा हो रहा है तो गलत है आमजन के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ हो यह किसी भी हाल में बर्दास्त नही किया जाएगा, ऐसे लोगो पर जल्द ही सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Don`t copy text!