Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा-घटियावली में ग्राम पंचायत की अनदेखी से अतिक्रमणकारियों के हौसले हो रहे बुलंद, जिम्मेदार बेठे आँखे मूंदे।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा जहा अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दे चुके है वही जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पंचायत घटियावली में जिम्मेदारो की अनदेखी के चलते अब गांव के गली मोहल्लों में निकलने वाली सड़को पर भी अतिक्रमण किया जाने लगा है इसके बावजूद अभी तक ग्राम पंचायत की नींद नही उड़ रही।
ग्रामीणों ने बताया कि घटियावली के वार्ड 6 सेन मोहल्ला रावला वाली मुख्य गली में ग्रामीणों द्वारा घरों के बाहर सड़क पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे आवागमन बाधित हो रहा और मोहल्ला वासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कही बार पंचायत को अवगत करवाने के बाद सम्बंधित व्यक्ति को नोटिस भी जारी किया गया लेकिन उसका भी कोई असर नही हुआ और पंचायत की अनदेखी के चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बढ़ते गए और अब कई लोगो ने वहाँ अतिक्रमण कर दिया है, ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द ग्राम पंचायत और सम्बंधित जिम्मेदारो द्वारा इस पर ध्यान देकर समस्या का समाधान नही किया जाएगा तो जिला कलेक्टर से मिल शिकायत कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार प्रसासन ओर ग्राम पंचायत होगी।
इधर मामले पर सरपँच यशोदा कुमावत ने बताया कि मामला पंचायत के ध्यान में है इसे लेकर रतनलाल सेन को नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन ये लोग मनमर्जी कर रहे पंचायत के नोटिस को भी अनदेखा कर दिया जिससे अतिक्रमण ओर बढ़ा है, अभी पंचायत में सचिव नही है आते ही रिपोर्ट कर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Don`t copy text!