Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-औद्योगिक इकाइयाँ घर-घर औषधि योजना में सहयोग करें- जिला कलक्टर।

वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने जिलें की औद्योगिक ईकाइयों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे घर-घर औषधि योजना में पौध वितरण केन्द्रों तक पौधों के परिवहन में अपनी अहम भूमिका निभाएं।

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ सीएसआर की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बैठक में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को बताया कि घर-घर औषधि योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत जिले की पंचायत समितियों में पौध वितरण केंद्रों पर औषधीय पौधे वितरण किए जाएंगे। जिसके तहत प्रत्येक परिवार को 4 प्रजातियों के औषधीय पौधे दिए जाएंगे, जिसमें गिलोय, तुलसी, अश्वगंधा एवं कालमेघ के पौधे सम्मिलित हैं। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों से वन विभाग की नर्सरियों से ग्राम पंचायतों में ब्लॉक वाइज पौध वितरण केंद्रों तक परिवहन एवं पौधों के लिए पॉलीबैग की व्यवस्था एवं इस पर लोगो प्रिंट कराने के संबंध में अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में उपवन संरक्षक सुगनाराम जाट ने घर-घर औषधि योजना के बारे में औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को जिले की पंचायत समितियों में घर-घर औषधि योजना के तहत ब्लॉक वाइज परिवहन के लिए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह ने जिला कलक्टर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार सीएसआर प्रतिनिधियों से घर-घर औषधि योजना में नर्सरी से पौध वितरण केंद्रों तक ब्लॉक वाइज परिवहन, केरिबेग की व्यवस्था एवं कार्य योजना के संबंध में चर्चा की।

बैठक में अति. जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार, अति. जिला कलक्टर (भू.अ.) अम्बालाल मीणा, उपवन संरक्षक सुगनाराम जाट, आरएए सी.डी. चारण, सहायक उपवन संरक्षक समीउल्लाह खान, औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने लगाया तुलसी का पौधा

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में तुलसी का औषधीय पौधा लगाया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ज्ञानमल खटीक, अति. जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार, अति. जिला कलक्टर (भू.अ.) अम्बालाल मीणा, उपवन संरक्षक सुगनाराम जाट, आरएए सी.डी. चारण, सहायक उपवन संरक्षक समीउल्लाह खान उपस्थित थे

Don`t copy text!