वीरधरा न्यूज़।गंगरार@श्री ठाकुर सालवी।
गंगरार उपखंड क्षेत्र के सुदरी ग्राम में दूध डेरी सहकारी समिति के तत्वाधान में दर अंतर राशि वितरण समारोह आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता नटवर सिंह चुंडावत व मुख्य अतिथि डेरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट ने की, जिले में अब तक का सर्वाधिक दर अंतर राशि वितरण 26 लाख रुपये सुंदरी डेयरी में हुआ। मंच को संबोधित करते हुये बद्रीलाल जाट ने कहा दूध डेयरी को मजबूत बनाने के लिए चितौड़ जिले 130 नये बूथ खोले जाएंगे।गंगरार,राशमी, छोटी सादड़ी सहीत बड़े कस्बों में नए डेरी बूथ खोले जाएंगे। वर्तमान समय में चितोड़गढ़ डेरी में दूध की सेल साठ हजार लीटर है,अगर यह आकड़ा 70 80 हजार पहुचता है तो डेरी को दूध पावडर बनाने में नुकसान नही उठाना पड़ेगा।
जल्द ही जिले के विभिन्न गांवों का सर्वे किया जाएगा। बीस हजार लीटर से ज्यादा गाय का दूध उपलब्ध होने पर नई डी एम सी लगाई जाएगी।ओर गाय का दूध घी व छाज बेची जाएगी।
जिस संघ का में चेयरमैन हूं वहा चोरी हो वो मुझे बर्दाश्त नहीं है
जिस संघ का में चेयरमैन हूं वहा चोरी हो वो मुझे बर्दाश्त नहीं है,इसी लिए संघ का विस्तार किया जायेगा।चोरी को जीरो प्रतिशत किया जाए कुछ लोग भेस के दूध को गाय का दूध बनाने के चक्कर में है,इसी लिए गाय का दूध मंहगा है,जिसके चलते संघ को प्रतिदिन चालीस हजार का नुकसान हो रहा हैं।ऐसे लोगो पर हाल ही में कार्यवाही की गई।परिणाम स्वरूप कई डेरी सचिव नाराज हो रहे हैं,सबसे ज्यादा यह गरबड़िया बड़ी सादड़ी क्षेत्र में देखने को मिल रही है।इसी लिए इस क्षेत्र में 35 डेरियो को बंद किया गया।राजनेतिक लोग आये दिन मुझ पर दबाव बना रहे हैं,ऐसे निर्णय आप न ले। पर डेरी संघ की भलाई के लिए मुझे यह निर्णय लेना पडा।जल्द ही अस्थाई पुलिस चौकी खोली जाएगी। ओर डेरी में चोरी की घटनाओं पर लगाम होगी। कौन से चौकीदार कौन से डेरी के लोग कहा किससे मिले हुए है उन लोगो की सुध ली जा रही है,अब समय पर डेरी का निरीक्षण किया जायेगा।
हाल ही में दो महीने में संघ का प्रति महीने का पॉपिट 45 लाख रुपए बढ़ा।
साथ ही एक जुलाई से विजनिस टीम का गठन किया जा रहा है जो डेरी दूध की फेक्ट चैक करेगा।डेरी संघ एक टोल नंबर भी जारी कर रहा है जिसपर लोग सुबह आठ से रात्रि दस बजे तक अपनी शिकायते दर्ज करा सकेगे इन समस्याओं का समाधान तीन दिन के भीतर किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान 442 लाभान्वितों को 25 लाख 96 हजार 217रुपए की राशि के चैक वितरण किए गए। सुदरी डेरी में विगत पांच वर्षो में सर्वाधिक मात्रा में सत्यनारायण शर्मा ने 92हजार 834 लीटर दूध उपलब्ध कराया । वही दूसरे स्थान मदन लाल जाट तीसरे स्थान पर पृथ्वीराज जाट ने डेरी को दूध उपलब्ध कराया।
इस अवसर पर भरत आंजना डारेक्टर, मानसिह आंजना,प्रकाश जाट, नरपत सिंह, सुमन देवी जाट,किशन शर्मा, शांति लाल डांगी, जगदीश शर्मा, डाक्टर किरण चौधरी, नीलेश जैन, मूलसिंह डेरी दूध संघ अध्यक्ष नारायण लाल जाट, उपाध्यक्ष सीताराम जाट व सचिव शंभुलाल जाट आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये कवि सोहनलाल चौधरी ने पगा लागू मारा देश का जवान रे कविता पाठ कर लोगो की तालिया बटोरी।