वीरधरा न्यूज़। कनेरा@श्री बन्शीलाल धाकड़ जैविक खेती राजपुरा।
कनेरा । विश्व हिंदू परिषद एकल अभियान के माध्यम से चलाए जा रहे संस्कार केंद्रों से प्राप्त संस्कारों के माध्यम से आचार्य समाज के संकट के दौर में समाजजनों के बीच में उपस्थित होकर अपने आचार्यत्व को सिद्ध कर संगठन की कसौटी पर खरा उतरने हेतु निरंतर प्रयत्नशील रहें । उक्त विचार कनेरा संच द्वारा आयोजित मासिक बैठक में प्रांत संस्कार प्रमुख पुष्कर कुमार शर्मा ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान भी आचार्यों ने समाज के बीच में जाकर सेवा कार्यों के माध्यम से समाजजनों को संबल प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवा भारती के पूर्व अध्यक्ष रामानुज काबरा ने संपर्क से सेवा एवं सेवा से संगठन कर समाज को सशक्त बनाने पर बल दिया। अंचल अभियान प्रमुख प्रहलाद उपाध्याय ने एकल अभियान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी एवं आगामी माह में सभी केंद्रों पर पौधारोपण हेतु आग्रह किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रतनलाल सुथार एवं भाजपा मंडल महामंत्री गीतालाल पचोरिया थे। आचार्य रेखा लोहार एवं संतोष भील ने गीत प्रस्तुत किया। अंजु शर्मा ने ध्येय वाक्यों का स्मरण कराया। कार्यक्रम के दौरान मदनलाल दीपपुरा, रामलाल जायसवाल कोचवा, राहुल बंजारा गुंदारेल, उंकारलाल बंजारा रूपा जी की ढाणी,शांतिलाल गुर्जर,विनोद मेघवाल मेलाना,ऋतु सुथार, ललिता वैष्णव पीलखेड़ी, शंकरलाल जटिया, पूरणमल धाकड़,मनोहर चारण निहालपुरा, केशव शर्मा सहित विभिन्न गांवों के आचार्य उपस्थित थे । बैठक के समापन के अवसर पर पौधारोपण कर वैश्विक महामारी को हराने एवं बचाव हेतु पोस्टर एवं पत्रक का विमोचन भी किया गया।