वीरधरा न्यूज़।विजयपुर@डेस्क।
विजयपुर से बस्सी मार्ग पर नवनिर्माण पुलिया राहागीरो के लिए परेशानियों का कारण बनी हुई है।
विजयपुर से बस्सी मार्ग पर करीब चार वर्ष पहले क्षतिग्रस्त हुई थी और कई बार आये दिन दुर्घटना होती रहती है लेकिन ऐक वर्ष पहले इस पुलिया कि सुध ली गई लेकिन ओर नई पुलिया बनीं जो भी नहीं बनीं के बार-बार है क्योंकि यह पुलिया बनीं जब से दौनो साईड विजयपुर व बस्सी कि तरफ बड़े बड़े पत्थर व चिकनी मिट्टी डालकर पुलिया पर बडा ब्रेकर नुमा बना दिया है जिसमें चौपहिया वाहन जमीन पर रगडाते है और आये दिन गाड़ीयां खराब हो जाती है प्रशासन को कई बार आवगत कराया गया लेकिन एक साल से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है यह पुलिया विजयपुर से करीब पांच किलोमीटर दूर है देवडुगरी गांव के पास है अनजान यात्री को तो पता भी नहीं रहता है कि आगे बहुत बड़ा ब्रेकर नुमा है जिसमें यह सरकार कि लापरवाही से आये दिन दुर्घटना होती हैं मोटरसाइकिल वाहन से पिछे बैठने वाले तो गिर ही जाते हैं यह मार्ग मेगा हाइवे है जो यह मार्ग भीलवाड़ा से निमच कनेरा निम्बाहेड़ा मार्ग को जोडता है और जिला मुख्यालय को भी जोड़ता है, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदारो का इस ओर ध्यान नही जा रहा है, ग्रामीणों ने जल्द समस्या समाधान की मांग की है।