Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-कोरोना की रोकथाम के लिए कीर खेड़ा में निकाली घास बावजी की सवारी।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़।शनिवार को शहर के कीर खेड़ा में स्थानीय कीर समाज के लोगों ने कोरोना बीमारी को जड़ से खत्म करने और क्षेत्र की खुशहाली के लिए घास बावजी की सवारी निकाली, स्थानीय निवासी कीर समाज के उदय लाल कीर उर्फ झाला साहब ने बताया कि आज दोपहर में कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर क्षेत्र को कोरोना से पूर्णतया मुक्त कराने और खुशहाली के लिए घास बावजी की सवारी निकाली गई जो कि कबीर कोलोनी पेट्रोल पम्प से चलकर कीर खेड़ा, आनंद विहार, राम रखी के पीछे होते हुए फिर से कीर खेड़ा पंहुचकर समापन हुइ जिसमें क्षेत्रवासियों ने घास बावजी से कोरोना मुक्ती और क्षेत्र की खुशहाली की प्रार्थना कर मंगलकामना की गई।

Don`t copy text!