वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@डेस्क।
राजेन्द्र प्रसाद गोयल जिला पूलिस अधीक्षक चित्तौडगढ व तुप्ती विजयर्गीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा के निर्देशन में सम्पती सम्बन्धी अपराधों मे बरामदगी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के दौरान राजेन्द्र सिह जैन वुत्ताधिकारी बेगू के निकटतम सुपरवीजन मे थाना क्षेत्र पारसोली मे चोर व नकबजनो पर अंकुश लगाने हेतु संजय गुर्जर (उ.नि) थानाधिकारी पारसोली द्वारा टीम गठित कि गई जो थाना हाजा के मुकदमा नम्बर 65/21 धारा 457,380 भादस मे मुल्जिमानो कि तलाश कि गई दौराने तलाश संदिग्ध भेरुलाल पिता भवरलाल गुर्जर निवासी भवानीपुरा थाना पारसोली को डिटेन कर पुछ्ताछ कि तो भैरुलाल ने बताया कि मै मण्डावरी के कंजरो के साथ रह कर गाव मे रैकी कर कंजरो को सूचना देकर कंजरो के साथ रह कर चोरी करता था। दिनांक 08.06.21 को मै मेरे घर पर सो रहा था समय करीब 12-12.30 बजे रघुवीर कंजर, जगदीश कंजर, पप्पु कंजर, हंसराज उर्फ हंसिया कंजर , संग्राम कंजर मेरे घर भवानीपूरा आये फिर हम सब ने मिलकर बानोडा गॉव में श्यामलाल गूर्जर के घर पर चोरी की थी। बाद पुछताछ भैरुलाल गूर्जर को गिरफतार किया गया व वांछित मुल्जिम रघुवीर पिता इन्द्रमल कंजर निवासी कंजर डेरान मण्डावरी थाना बैगु को गिरफतार किया गया। प्रकरण हाजा मे गिरफतार शुदा मुल्जिमानो कि सुचना पर माल मशरूका दो चांदी के कडुलिये व एक चांदी कि खुँगाली व एक मोबाईल एवं 20000 रुपये बरामद किये गये। अनुसंधान जारी हो अन्य वांछित मुल्जिमानो कि तलाश जारी है।