दौसा-भागीरथ फुले सेवा समिति ने मिशन चलाकर बेसहारा परिवार को दी आर्थिक सहायता,निरन्तर मिशनों के माध्यम से दे रहे है पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता।
वीरधरा न्यूज़।दौसा@ श्री राहुल भारद्वाज।
दौसा । केंद्र सरकार व राज्य सरकारें गरीब बेसहारा परिवारो के लिए योजना चला रही हैं परन्तु ये योजना खोखली साबित हो रही है। जरूरतमंद को इन योजनाओं का लाभ नही मिल पाता है या लाभ मिलने में देरी हो जाती है । एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें दौसा जिले की सिकराय तहसील के ग्राम कुंडेरा डूंगर, ढाणी सांझा वाली में निवासी मुकेश सैनी व जयराम सैनी की लगातार गंभीर बीमारी के चलते मौत हो गई थी जिनको अभी तक किसी भी प्रकार की सहायता नही मिली । इस पर सर्व समाज के लोगों ने मिशन चलाकर परिवार को जीवन जीने का आधार दिया। जगदीश प्रसाद सैनी, नीमड़ी वाली ढाणी, सिकराय (पूर्व पंचायत समिति सदस्य) ने 2100 रुपये का योगदान देते हुए बताया कि दो परिवारों में भाइयों की मौत के बाद 2 विधवा पत्नी, 5 बच्चियों व 2 बच्चों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। इस बात की सूचना जब भागीरथ फुले सेना सेवा समिति के पदाधिकारियों को चली तो उन्होंने सर्व समाज के सहयोग से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर एक मिशन चलाया। उस मिशन में सर्व समाज के गणमान्य व्यक्तियों के माध्यम से 1,61,101 रुपये की आर्थिक सहायता एकत्रित की गई जिसमे 2 बड़ी बच्चियों के नाम 50,000 की फिक्स डिपॉजिट व तीन छोटी बच्चियों के नाम 60,000 रुपये की फिक्स डिपॉजिट करवाई। शेष 51,000 नगद राशि दोनों विधवा बहनों को भेंट की। परिवार को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन भी भेंट की। भागीरथ फूले सेना सेवा समिति के संरक्षक केदार प्रसाद सैनी, कुंडेरा (समाजसेवी) ने 2100 रुपये का योगदान देते हुए बताया कि भागीरथ फुले सेना सेवा समिति गरीबो की संस्था है, जो सर्व समाज के गरीब पीड़ित परिवारो की मदद के लिए आगे आ रही है। सचिन सैनी जिलाध्यक्ष सैनी समाज , सवाईमाधोपुर ने 5100 रुपये, धर्मसिंह मीणा नारकोटिक्स ब्यूरो, गनीपुर ने 2100 रुपये, गिर्राज प्रसाद सैनी जिलाध्यक्ष सैनी समाज,दौसा ने 1100 रुपये, खैराती लाल सैनी अध्यक्ष सैंड स्टोन 1100 रुपये, जियालाल सैनी सरपंच कुंडेरा डूंगर 1100 रुपये, सर्व समाज जन सेवा टीम 1100रुपये, समाज सेवक दोस्त टीम 1100 रुपये का अतुलनीय सहयोग प्रदान किया। मिशन के समापन पर भागीरथ फुले सेना सेवा समिति अध्यक्ष हरकेश सैनी, मंत्री महेश भण्डारी, संगठन मंत्री शिंभूदयाल, क्रान्तिकारी चट्टान बहरावंडा, दौसा तहसील अध्यक्ष सुरेश सैनी, दौसा तहसील सलाहकार सुरेश सैनी भांडारेज, कानूनी सलाहकार एडवोकेट रमेश चन्द सैनी, बसवा तहसील उपाध्यक्ष शिवलाल सैनी, संस्था कोषाध्यक्ष रामजीलाल सैनी, संस्था प्रवक्ता कवि कृष्ण कुमार सैनी(दौसा), संस्था प्रभारी जैयन सैनी, गणेश सैनी, रामस्वरूप सैनी (वन विभाग अध्यक्ष कुंडेरा डूंगर), बबलू बहरावंडा, रिंकु कुंडेरा, हरिमोहन सैनी (कनिष्ठ सहायक) कुंडेरा, करण सिंह सैनी कुंडेरा, जितेन्द्र सैनी कुंडेरा, रामकेश कुंडेरा, कमलेश जोशी अचलपुरा ने सभी सहयोगकर्ताओ का आभार व्यक्त किया है ।