वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ डेस्क।
निम्बाहेड़ा उपखण्ड के कारुंडा सहित आसपास के गांवो में मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क पूरे नही मिलने से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कारुंडा के नरेश जटिया ने बताया कि जहा एक ओर सरकार द्वारा भामाशाह योजना में जो जिओ के मोबाईल दिए गए थे जिससे कही लाभान्वितो ने इसे लिया था लेकिन उसके नेटवर्क नही आने से वो डिब्बे साबित हो रहे और क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी हो रही है।
तो वही क्षेत्र मे लम्बे समय से जिओ के साथ साथ अन्य कम्पनियों के भी नेटवर्क पूरे नही आ रहे है , जिससे क्षेत्र की दूरसंचार व्यवस्था डगमगाने लगी है जिससे कारुंडा सहित सांड, पायरी, एव शेरगढ़ के लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीण इस सम्बंध में जिला कलक्टर ओर उपखण्ड अधिकारी को भी ज्ञापन सौंप चुके है फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है, क्षेत्र वासियो ने जल्द नेटवर्क व्यवस्था सुधार क्षेत्र में दूरसंचार सेवा को सुचारू करने की मांग की है।