वीरधरा न्यूज़।बस्सी @ श्री आशीष नुवाल।
चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बस्सी स्थित भगवती बाल गृह का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने यहां देखभाल हेतु रह रहे 6 से 18 वर्ष के सभी बच्चों से बात की एवं बच्चों का दुलार भी किया। जिला कलेक्टर ने बच्चों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित किए। एक बच्चे को ज़िला कलेक्टर ने खुद अपने हाथों से मास्क पहनाया। जिला कलेक्टर ने सभी बच्चों को पढ़ लिखकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए कहा एवं बच्चों को अपने शब्दों से प्रेरित किया। इसके बाद कलेक्टर ने किचन और बच्चों के बेडरूम का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निरंतर गुणवत्तापूर्ण भोजन बच्चों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने दोनों की तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने यहां की सिक्युरिटी व्यवस्था को लेकर भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ जे पी अरोड़ा और बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक डॉ टीना अरोड़ा उपस्थित रहे। इसके साथ ही भगवती बाल गृह के पदाधिकारी उपस्थित रहे।